Site icon Navpradesh

अमरजीत भगत को योजना, खाद्य और संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी

रायपुर । भूपेश मंत्रिमंडल में नए मंत्री बनाए गए अमरजीत भगत को योजना, खाद्य और संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने सौंपी है। सीएम भूपेश बघेल ने अपने पास से योजना, मंत्री मोहम्मद अकबर से खाद्य और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से संस्कृति विभाग लेकर अमरजीत भगत को दिए हैं। शनिवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अमरजीत भगत को शपथ दिलाई है. सीतापुर विधायक अमरजीत भगत भूपेश मंत्रिमंडल में टीएस सिंहदेव और प्रेमसाय सिंह टेकाम के बाद सरगुजा क्षेत्र से तीसरे मंत्री चुने गए हैं. भगत भूपेश सरकार के 13 वें मंत्री बने हैं. उनके शपथ समारोह में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version