नई दिल्ली। आलराउंडर हार्दिक पंड्या (All-rounder Hardik Pandya) की सफल सर्जरी (Successful surgery)के बाद बेबी स्टेप (Baby step) से फिर शुरू किया फिटनेस अभियान। हार्दिक (Hardik Pandya) लंदन के अस्पताल में अपनी लोअर बैक में दर्द का इलाज करा रहे हैं। सफल सर्जरी के बाद हार्दिक ने बेबी स्टेप (Baby step) शुरू किया जिसका विडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया जिसबे बाद से सोशल मीडिया पर यह विडियो खूब वायरल हो रहा है।
Baby steps .. but my road to full fitness begins here and now 💪 Thank you to everyone for their support and wishes, it means a lot 🙏 pic.twitter.com/shjo78uyr9
— hardik pandya (@hardikpandya7) October 8, 2019
हार्दिक ने इस विडियो के साथ कैप्शन लिखा, ‘बेबी स्टेप्स… (Baby step) लेकिन मुझे पूरी फिटनेस हासिल करने के सफर की शुरुआत यहीं से है। आप सभी के सपॉर्ट और दुआओं के शुक्रिया। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इस चोट से उभरने के लिए हार्दिक को करीब 4 से 5 महीने का क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ेगा।