पहले चरण के चुनाव के मद्देनजर नक्सल बेल्ट के 14 गांव फ़ोर्स की निगरानी में, सुरक्षा बालों का संयुक्त अभियान
रायपुर/जशपुर/नवप्रदेश। Alert Before Lok Sabha Elections 2024 : पहले चरण के चुनाव के लिए पुलिस हेड क्वाटर ने नक्सल प्रभावित गांवों में विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह की अगुवाई में फोर्स ने झारखंड पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के तहत 14 गांवों को निगरानी में ले लिया है। बता दें कि जशपुर SP अच्छे अफसर के अलावा बेहतरीन एक्टर भी हैं और क्षेत्रीय फिल्मों में बेहतरीन कैरेक्टर भी निभाते रहे हैं।
रविवार से सर्चिंग अभियान की शुरूआत करने के साथ गांवों में छानबीन तेज की है। एसपी सिंह खुद सर्चिंग अभियान की अगुवाई कर रहे हैं। नियमित रूप से गांवों में सक्रिय रहते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर नजरें जमाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिए गए हैं।
एसपी शशि मोहन सिंह ने नव प्रदेश से हुई विशेष बातचीत में बताया, लोक सभा चुनाव के मद्देनजर नक्सली खेमा गांवों में स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में फोर्स को लेकर पुलिस ने विशेष अभियान का आगाज किया है। सीमावर्ती इलाकों में झारखंड पुलिस की मदद लेकर संदिग्ध ठिकानों की तलाश कर रहे हैं। लोकल फोर्स की मदद से गांवों के भीतर जंगलों में भी सर्चिंग अभियान की शुरूआत की है।
लोकतंत्र के महापर्व के दौरान किसी भी तरह की हिंसा न हो इसे लेकर संदिग्धों पर लगातार नजरें जमाई जा रही है। हाल ही में नक्सलियों द्वारा कुछ इलाकों में मुठभेड़ की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया है, इसे देखते हुए जशपुर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। लोकल छत्तीसगढ़ पुलिस बल के अतिरिक्त झारखंड पुलिस से फोर्स की टुकड़ी आने के बाद संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में सीमावर्ती इलाकों में झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश की पुलिस फोर्स के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के लिए नई पॉलिसी बनाई है। इसी कड़ी में नक्सल इलाकों के बीहड़ क्षेत्रों में बनाए गए नए कैंपों व उसके आसपास के हिस्सों में फोर्स का मूवमेंट बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।