मुंबई, नवप्रदेश: अमेरिकन एक्ट्रेस एम्बर हर्ड और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk-Amber Affair) एक समय था जब दोनों डेट कर रहे थे. अभी अभी एक्ट्रेस का तलाक उनके पति जोहनी डीप से हुआ है. दोनों का कोर्ट केस चल रहा है.
इन दोनो की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से काम नहीं है. इसी बीच एम्बर हर्ड और एलन मस्क का एक ऐसा वीडियो सामने आ गया कि वो काफी तेजी से वायरल (Elon Musk-Amber Affair) हो रहा है.
एम्बर हर्ड का रिश्ता एलन मस्क के साथ तब शुरू हुआ जब उन्होंने जॉनी डेप को तलाक दे दिया था. सालभर के बाद एम्बर, एलन से भी दूर हो गई थीं. साल 2018 में दोनों ने फिर एक दूसरे को डेट किया.
लेकिन कुछ महीने बाद फिर अलग हो गए. कोर्ट में जॉनी डेप के वकीलों ने वीडियो फुटेज जारी की है. इन वीडियो में एम्बर को एलन के साथ लेट नाईट ‘मीटिंग्स’ के लिए मिलते देखा जा सकता है.
वहीं जॉनी ने अपने केस में इल्जाम लगाया है कि एलन के साथ एम्बर का अफेयर (Elon Musk-Amber Affair) उनकी 2015 में शादी होने के एक महीने बाद से थे.
24 अप्रैल 2017 को एम्बर हर्ड ने एलन मस्क के साथ अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल कर दिया था. उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों को साथ में रेस्टोरेंट में बैठे देखा गया था. एलन के गाल पर लिपस्टिक का निशान था. फोटो को एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया था, ‘Cheeky.’
उस समय पीपल मैगजीन ने एक सूत्र के हवाले से बताया था, ‘वह दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं. दोनों पहले दोस्त थे. एलन हमेशा से एम्बर को पसंद करते थे. जब पिछले साल दोनों सिंगल हुए तो एलन ने उनके साथ रोमांटिक रिश्ते की शुरुआत की.’