Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : अखिलेश यादव ने भी आखिरकार महाकुंभ में डुबकी लगा ही ली

Akhilesh Yadav also finally took a dip in Maha Kumbh

Akhilesh Yadav also finally took a dip in Maha Kumbh

Akhilesh Yadav also finally took a dip in Maha Kumbh: मजबूरी तेरे दर पर ले आई आशा की मैंने जोत जलाई… गाते हुए श्री श्री 1008 श्री अखिलेशवरानंद ने भी आखिरकार प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर त्रिवेणी संगम में एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे ग्यारह बार डुबकी लगा ली। 



पंचर सायकल वाले भैया पहले तो महाकुंभ को लेकर लगातार विवादास्पद बयानबाजी करते रहे लेकिन बाद में उन्हें आत्मबोध हुआ कि गंगा में डुबकी लगाने में ही उनका कल्याण है। 


उन्हें पुण्य लाभ मिलेगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पुण्य स्नान का अखिलेश यादव को कितना राजनीतिक फायदा मिलता है? मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजे यह बता देंगे।
WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version