Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : अखिलेश ने कहा 144 साल बाद महाकुंभ होने की बात झूठा प्रचार

Akhilesh said that talk of Mahakumbh being held after 144 years is false propaganda

Akhilesh said that talk of Mahakumbh being held after 144 years is false propaganda

Akhilesh said that talk of Mahakumbh being held after 144 years is false propaganda: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से विपक्षी पार्टियों के कुछ नेताओं की खुन्नस समझ से परे है। महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी के स्वनाम धन्य नेता लगातार विवादास्पद बयानबाजी करते रहे हैं।

इस मामले में कांग्रेस के भी कुछ नेता पीछे नहीं रहे हैं। अखिलेश यादव ने तो संसद में कह दिया कि 144 साल बाद महाकुंभ होने की बात झूठा प्रचार है। उनके चाचा रामगोपाल यादव ने ज्ञान बघारा है कि वेद पुराण में कुंभ शब्द है ही नहीं। ऐसी ही बकलौली के कारण मिल्कीपुर में शर्मनाक हार से भी इन बुड़बकों ने कोई सबक नहीं सीखा है।

Exit mobile version