Site icon Navpradesh

जोगी के आरोपों पर सीएम बोले- कमेटी से लेनादेना नहीं

bhupesh baghel

bhupesh baghel

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी (ajit jogi) के जाति विवाद (caste dispute) मामले में हाई पॉवर कमेटी (committee) की रिपोर्ट को लेकर किए जा रहे आरापों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिरे से खारिज कर दिया। अजीत जोगी व उनके पुत्र द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर बघेल ने कहा कि रिपोर्ट मामले की छानबीन के लिए बनी हाई पॉवर कमेटी ने दी है। इससे सरकार का कोई लेनादेना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि कमेटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि अजीत जोगी (ajit jogi) आदिवासी जाति के नहीं है। जिसके बाद से ही जोगी पिता-पुत्र सरकार पर आक्रामक हो गए हैं। अजीत जोगी (ajit jogi) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कह चुके हैं कि यह रिपोर्ट प्रदेश सरकार के दबाव में बनाई गई है। वहीं अमित ने कहा है कि इसके पीछे की वजह द्वेष भावना को बताया है। जिस पर अब बघेल ने कहा कि फैसला छानबीन कमेटी का है। इसमें व्यक्तिगत जैसी बात कैसे कही जा सकती है।

Exit mobile version