Site icon Navpradesh

Ajeeb Pyaar : सरहद पार हुआ टीचर को प्यार, पंजाब बॉर्डर से हुई गिरफ्तार

Ajeeb Pyaar,

रीवा, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के रीवा जिले का तरहटी गांव इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। इस गांव की एक स्कूल टीचर पाकिस्तान के लड़के के प्यार (Ajeeb Pyaar) में पड़ गई। उससे मिलने के लिए वो अपने घर से भागी और फिर अमृतसर के अटारी बॉर्डर से गिरफ्तार की गई।

युवती ने मार्च में ही पासपोर्ट बनवा लिया (Ajeeb Pyaar) था। पुलिस ने युवती के पास से पासफोर्ट और वीजा दोनों जब्त किया है। पाकिस्तान जा रही युवती का नाम फिजा खान है। जिसकी उम्र 23 साल बताई (Ajeeb Pyaar) जा रही है।

पाकिस्तान जाने के लिए युवती 14 जून को घर से भागी थी। उसने करीब 3 महीने पहले मार्च में पासपोर्ट बनवा लिया था, जो कि भोपाल से जारी हुआ था। फिजा खान को 22 जून को 90 दिन के लिए उसका वीजा जारी किया गया था।

युवती दो बहनों और भाई में सबसे बड़ी है। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी फिजा खान काफी होनहार छात्रा रही है। वह रीवा के घोघर स्थित कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाती है। 

युवती के पाकिस्तानी लड़के के प्यार में पड़ने के बारे में परिजनों को जानकारी नहीं है। युवती के पिता किराना दुकान चलाते हैं, जबकि छोटी बहन और भाई पढ़ाई कर रहे हैं। युवती के पिता ने बताया कि बेटी ने पाकिस्तान जाने के लिए कब पासफोर्ट बनवाया उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

Exit mobile version