Site icon Navpradesh

Aishwarya Rai Sindoor Cannes 2025 : रेड कारपेट पर सिंदूर का संकल्प…कान्स में ऐश्वर्या ने रिवाज़ और ग्लैमर को जोड़ा…फैंस बोले- ये सिर्फ लुक नहीं…एक स्टेटमेंट है…

कान्स (फ्रांस), 22 मई| Aishwarya Rai Sindoor Cannes 2025 : रेड कारपेट की दुनिया में जहां हर चीज ग्लैमर और फैशन के आईने से देखी जाती है, वहां ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस साल सिंदूर की एक लकीर से हजारों भावनाएं जगा दीं। 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जब ऐश्वर्या अपनी 22वीं उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचीं, तो उनका लुक उतना ही भव्य था जितनी उनसे उम्मीद की जाती है, लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ गाउन या हेयरस्टाइल की नहीं थी — चर्चा थी उनकी मांग में भरे सिंदूर की।

ग्लैमर के बीच एक सांस्कृतिक प्रतीक

रेड कारपेट पर सिंदूर के साथ कदम रखना केवल एक फैशन चॉइस नहीं था, बल्कि यह भारतीय संस्कृति के प्रति ऐश्वर्या के गहरे जुड़ाव को दिखाता (Aishwarya Rai Sindoor Cannes 2025)है। सिंदूर, जो पारंपरिक रूप से विवाहित स्त्री की पहचान माना जाता है, उसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस तरह गर्व से पहनना एक ‘साइलेंट मैसेज’ बन गया है।

फैंस की प्रतिक्रिया: “ये सिर्फ ब्यूटी नहीं, आइडेंटिटी है”

सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा —

“ऐश्वर्या ने बता दिया कि ग्लोबल आइकन होने का मतलब अपनी जड़ों को भूले बिना आगे (Aishwarya Rai Sindoor Cannes 2025)बढ़ना है।”

“सिंदूर की ये लकीर लाखों भारतीय महिलाओं की अस्मिता की पहचान बन गई है।”

रीगल लुक में ‘देसी क्वीन’

गोल्डन-ब्लैक हाइब्रिड गाउन में ऐश्वर्या की मौजूदगी किसी राजसी महारानी से कम नहीं थी। लेकिन इस लुक में भी जो बात सबसे ज़्यादा छा गई, वह थी उनका सिंदूर — जिसने पूरी दुनिया के सामने भारतीय नारीत्व की गरिमा को दर्शाया।

Exit mobile version