Site icon Navpradesh

Aeroplane Accident : उड़ान भरते समय पक्षी विमान से टकरा गया…

Airplane Accident: The bird collided with the plane while taking off...

Airplane Accident

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह समेत 179 यात्रियों को दूसरे प्लेन में भेजा गया

रायपुर/नवप्रदेश। Aeroplane Accident : रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह का एक बड़ा हादसा टल गया। रायपुर से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया की फ्लाइट एआईसी 469 ए320 रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरते समय पक्षी टकरा गया। हालांकि इस हादसे में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई।

दरअसल विमान के टेक ऑफ के दौरान ये घटना हुई। प्लेन के साथ पक्षी के टकराने से विमान का टेक ऑफ रोकना पड़ा। विमान में मौजूद यात्रियों के मुताबिक पक्षी के टकराते ही झटके से आवाज अंदर महसूस की गई, यात्रियों को लगा कि प्लेन के लैंडिंग गेयर का टायर फट गया हो।

इस बीच पायलट ने खतरे को भांपते हुए फौरन एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर उन्हें बर्ड हिट की जानकारी दी। प्लेन के वापस फील्ड एरिया की तरफ लाया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक एयर इंडिया के इंजीनियर्स ने प्लेन की जांच की।

रनवे पर प्लेन (Aeroplane Accident) से टकराकर टुकड़े-टुकड़े में बिखरे पड़े पक्षी देखने को मिले। एयर इंडिया के स्टाफ ने सभी यात्रियों को शांत कराया। सभी को सुरक्षित प्लेन से उतारा गया और दूसरे विमान से भेजने का बंदोबस्त किया गया।

प्लेन में सवार थी केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह

रायपुर एयरपोर्ट पर जिस विमान (Aeroplane Accident) से पक्षी टकराया था उसमें करीब 179 लोग सवार थे। इसमें केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी शामिल थीं। वो केंद्रीय स्तर की एक बैठक में शामिल होने दिल्ली जा रही थीं। लगभग 30 मिनट के भीतर दूसरे एयरक्राफ्ट का बंदोबस्त हो पाया।

पहले प्लेन से उतारे गए सभी यात्रियों को इसके बाद नई फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया। पक्षी जिस विमान से टकराया, उसकी बारीकी से जांच की जा रही है। किसी भी चूक को दूर करने इंजीनियर्स की टीम काम कर रही है।

Exit mobile version