रायपुर/नवप्रदेश। Airlines Employees : नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रायपुर आगमन पर उन्हें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से विमानपत्तन निदेशक राकेश रंजन सहाय ने स्वागत किया।
इस दौरान सिंधिय अराइवल कक्ष में आयोजित भारत के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी को देखा। यह प्रदर्शनी ललिता वैष्णव द्वारा लगाया गया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चित्रकार की प्रशंसा की एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airlines Employees) की इस पहल को भी उन्होंने सराहा। उसके बाद भारत के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों ने मनमोहक संगीत की प्रस्तुति दी।
जिसे सिंधिया ने सुना एवं सभी म्यूजिक बैंड के सदस्यों की तारीफ की। उनके स्वागत में म्यूजिक बैंड ने मां तुझे सलाम गाना प्रस्तुत किया। दूसरा गाना उन्होंने छत्तीसगढ़ी गीत अरपा, पैरी के धार प्रस्तुत किया। दोनों गानों को मंत्री ने बहुत ही आत्मीयता से सुना एवं पूरी बैंड की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर (Airlines Employees) को इस तरह के कार्यक्रम लगातार करवाते रहने की सलाह दी।