Site icon Navpradesh

Aiims Raipur में कोरोना जांच के लिए शनिवार से ये अहम व्यवस्था

raipur, corona positive discharge, aiims raipur, navpradesh,

raipur, corona positive discharge, aiims raipur, navpradesh,

रापुर/नवप्रदेश। एम्स रायपुर (aiims raipur) में कोरोना (corona screening) की जांच के लिए अहम व्यवस्था की गई है। संदिग्ध रोगियों (suspect patient) की स्क्रिनिंग और काउंसलिंग के लिए गेट नंबर एक के अंदर स्थित आयुष बिल्डिंग में संपूर्ण व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। 21 मार्च से संदिग्ध रोगियों (suspect patient) को कोरोना (corona screening) स्क्रीनिंग के लिए एम्स रायपुर (aiims raipur)सीधे आयुष बिल्डिंग पहुंचना होगा जहां उन्हें आवश्यक चिकित्सा सेवा और सलाह प्रदान की जाएगी।

आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी की ओपीडी अगले आदेश तक बंद

वहीं कोरोना वायरस की पॉजीटिव पाई गई छात्रा की स्थिति स्थिर बनी हुई है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी एसएस शर्मा ने बताया कि उसे आइसोलेशन वार्ड में रखकर सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके साथ ही एम्स में आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी की नियमित ओपीडी को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

कोरोना वायरस के सैंपल के लिए आने वाले रोगियों की संख्या को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि इन्हें सीधे एम्स के गेट नंबर एक से आयुष बिल्डिंग जाकर हैल्प डेस्क पर संपर्क करना होगा। यहां संदिग्ध रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री और लक्षणों को देखकर या तो उन्हें सैंपल देने के लिए चिकित्सक के पास भेजा जाएगा या उनकी काउंसलिंग की जाएगी। इसके लिए आयुष बिल्डिंग में दूसरे और तीसरे तल पर सारी व्यवस्थाएं की गई हैं।

उप-निदेशक नीरेश शर्मा ने बताया की आयुष बिल्डिंग में कोरोना वायरस के मरीजों की व्यवस्था करने की वजह से अगले आदेश तक आयुष की नियमित ओपीडी को बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही एम्स ने रोगियों से अनुरोध किया है कि यदि आवश्यक न हो तो वे अभी ओपीडी में न आएं।


Exit mobile version