रायपुर /नवप्रदेश। एम्स रायपुर (aiims raipur) से मंगलवार को कोरोना (corona patient) के एक और रोगी को ठीक (recover) होने के बाद डिस्चार्ज (discharge) कर दिया गया है।
इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना (corona patient) पॉजिटिव की संख्या घटकर 5 हो गई है। वहीं रायपुर जिले से मरीजों की संख्या भी शून्य हो गई है। इन सभी का इलाज एम्स रायपुर (aiims raipur) में ही चल रहा है। इन सभी की हालत स्थिर बनी हुई है।
मंगलवार को रायपुर निवासी 25 वर्षीय युवक को चिकित्सकों ने दूसरी जांच में नेगेटिव पाए जाने के बाद डिस्चार्ज (discharge) करने का निर्णय लिया। उसे 14 दिन क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।
इस तरह एम्स रायपुर (aiims raipur) से अब तक 52 मरीज स्वस्थ (recover) होकर अपने घर लौट गए हैं। निदेशक प्रो.डॉ. नितिन एम नागरकर ने बताया कि युवक को 14 दिन क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। अब तक एम्स से 52 रोगियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
छग का हाल
कुल मामले- 59
डिस्चार्ज हुए- 54
पॉजिटिव बचे- 05
अब जिला पॉजिटिव केस
रायपुर- 0
दुर्ग- 2
सूरजपुर-2
कबीरधाम- 1