रायपुर/नवप्रदेश। एम्स रायपुर (aiims raipur) को कोरोना मरीजों के इलाज में लगातार सफलता मिल रही है। सोमवार को एम्स में कोरोना (corona)चर और मरीज (patient) स्वस्थ हो गए, जिन्हें डिस्चार्ज (discharge) कर दिया गया है।
स्वस्थ होने वालों में सूरजपुर के 2 और कबीरधाम के 2 मरीज (patient) हैं। इनकी छुट्टी (discharge) अब छत्तीसगढ़ में कोरोना (corona) पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर 6 रह गई है। एम्स रायपुर (aiims raipur) के सुप्रीटेंडेंट डॉ. करन पिपरे ने यह जानकारी दी।
बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना के 59 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 53 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। और अब सिर्फ 6 बचे हैं, जिनका इलाज एम्स रायपुर में ही चल रहा है।
अब जिलावार एक्टिव पॉजिटिव केस
सूरजपुर-2
दुर्ग-2
रायपुर-1
कबीरधाम- 1