रायपुर/नवप्रदेश। एम्स रायपुर (aiims raipur) में कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों व अन्य मेडिकल स्टाफ के लिए अच्छी खबर है। एम्स रायपुर (aiims raipur) के लिए सीएमएससीएल (cgmscl) की ओर से नेशनल हेल्थ सर्विस (nhs) से 20 हजार एन 95 मास्क मंगाए गए हैं।
शनिवार को कार्गो से ये एन 95 मास्क (n 95 mask) रायपुर विमानतल पहुंचे। इनमें से 5 हजार मास्क (n 95 mask) एम्स रायपुर (aiims raipur) को हेंड ओवर कर दिए गए है। नवप्रदेश को यह जानकारी सीजीएमएससीएल (cgmscl) के एमडी भुवनेश यादव ने दी। उन्होंने बताया कि चूंकि एम्स रायपुर में भर्ती कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या है, इसे ध्यान में रखते हुए सीजीएमएसीएल की ओर से एनएचएस (nhs) से 20 हजार एन 95 मास्क मंगाए गए हैं।
इनमें से 5 हजार मास्क एम्स रायपुर को दे दिए गए हैं। बचे मास्क भी एम्स रायपुर की जरूरत के अनुसार अनुसार आगे प्रदान किए जाएंगे। बता दें कि एन 95 मास्क को वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सर्वात्कृष्ट माना जाता है ये साधारण मास्क की तुलना में ज्यादा समय तक भी उपयोग किया जा सकता है।