Site icon Navpradesh

Aiims Raipur के डायरेक्टर ने बताया- कोरोना के नए स्ट्रेन की कैसे होगी जांच, 3500…

aiims raipur and corona strain, dr nitin m nagarkar statement on corona strain testing, navpradesh,

aiims raipur and corona strain

Aiims Raipur and corona strain : एम्स रायपुर भी अलर्ट मोड पर

रायपुर/नवप्रदेश। Aiims Raipur and corona strain : कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर छत्तीसगढ़ में सतर्कता बरती जा रही है। इस कड़ी में एम्स रायपुर भी अलर्ट मोड पर है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन से छत्तीसगढ़ आने वोले किसी व्यक्ति के पॉजिटिव पाए जाने पर उसका सैंपल स्ट्रेन टेस्ट के लिए सबसे पहले एम्स रायपुर भेजा जाएगा।

वहीं एम्स (aiims raipur and corona strain) के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम. नागरकर ने नवप्रदेश से खास बातचीत में बताया कि स्ट्रेन जांच की स्थिति में हम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे के मार्गदर्शन व उनसे समन्वय स्थापित कर काम करेंगे।

एम्स की लैब भी एनआईवी पुणे से संबद्ध है। लेकिन स्ट्रेन का पता लगाने की स्थिति में एनआईवी पुणे के दिशानिर्देशों पर ही काम किया जाएगा। डॉ. नागरकर ने बताया कि स्ट्रेन से इतर भी कोरोना वायरस अभी रहेगा ही। हम हर स्थिति में मरीजों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। एम्स में कोविड व नॉन कोविड ओपीडी चलाई जा रही है। पोस्ट कोविड परामर्श भी दिया जा रहा है।

वैक्सीनेशन के लिए केंद्र को भेजी 3500 लोगों की सूची

डॉ. नागरकर ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार की ओर हमसे सूची मंगाई गई थी। हमने केंद्र को फ्रेंट लाइन हेल्थ वर्कर्स की सूची है जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाएगा। इस सूची में डॉक्टर, नर्सिंग समेत विभिन्न विभागों के 3500 लोगों के नाम हैं।

Exit mobile version