Site icon Navpradesh

Aiims Raipur : एम्स की इमरजेंसी और ट्रामा सेवाओं को विस्तार, 250 से अधिक चिकित्सक तैनात होंगे..

Aiims Raipur, More than 250 doctors will be deployed to expand AIIMS emergency and trauma services,

aiims raipur

Aiims Raipur: टेलीमेडिसिन ओपीडी में अप्रैल में 900 से अधिक कॉल

रायपुर । Aiims Raipur: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की नियमित ओपीडी बंद होने के बाद इमरजेंसी और ट्रामा में प्रतिदिन लगभग 70 से 80 रोगी पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए यहां पर चिकित्सा सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए 250 से अधिक चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है जो कोविड-19 रोगियों के साथ आपातकालीन चिकित्सा में भी सेवाएं प्रदान करेंगे।

इसके साथ ही पुराने रोगियों के उपचार को जारी रखने के लिए टेलीमेडिसिन सेवाओं को भी विस्तार दिया गया है। निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर (Aiims Raipur) ने बताया कि नियमित ओपीडी स्थगित होने के बाद से ट्रामा और इमरजेंसी सेवाओं को निरंतर मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में ए और बी ब्लाक में आईसीयू और सामान्य बैड बढ़ाकर लगभग 250 चिकित्सकों को वहां नियुक्त किया जा रहा है जिससे 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं प्रदान की जा सके।

इमरजेंसी में इस समय प्रतिदिन लगभग 80 रोगी पहुंच रहे हैं। ऐसे में सभी विभागों के चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही टेलीमेडिसिन (Aiims Raipur) सेवाएं रोगियों को निरंतर चिकित्सकीय परामर्श प्रदान कर रही हैं। फिलहाल टेलीमेडिसिन ओपीडी में भी प्रतिदिन औसतन 70 फॉलोअप रोगी कॉल कर रहे हैं। एक से 18 अप्रैल के मध्य यहां 903 रोगी कॉल कर चुके हैं। कोविड-19 को देखते हुए टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवाओं के माध्यम से पुराने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

एम्स की टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवाएं (सोमवार से शनिवार तक)

पहली पाली-प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक

विभाग                                 मोबाइल नंबर

फिजिकल मेडिसिन एंड रिहेब्लिटेशन (प्रत्येक बुधवार) 7647079640

न्यूरोसर्जरी (प्रत्येक शनिवार)              7647079462

दूसरी पाली-प्रातः 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक

मनोचिकित्सा (प्रातः नौ से साम पांच बजे तक) 9981992903

प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग (आब्स एंड गायनी) (सोमवार से शुक्रवार दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक)

7647079634

एंडोक्रीनोलॉजी (प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार, प्रातः11.30 से 1.30 बजे) 7647079642

टेलीमेडिसिन ओपीडी हेल्प लाइन – 7647079643 (प्रातः 9.30 से 1.30 बजे तक)

Exit mobile version