Agricultural College : राज्यपाल के हाथों द्रोणक साहू का सम्मान, कुलपति ने दी बधाई

Agricultural College : राज्यपाल के हाथों द्रोणक साहू का सम्मान, कुलपति ने दी बधाई

Agricultural College: Honor of Dronak Sahu in the hands of Governor, Vice Chancellor congratulated

Agricultural College

फोन पर किसानों को फसल रोगों के समाधान-कीट प्रबंधन की देते थे जानकारी

रायपुर/नवप्रदेश। Agricultural College : राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में कृषि महाविद्यालय के पी.एच.डी. (कृषि अर्थशास्त्र विभाग) के छात्र द्रोणक कुमार साहू को सम्मानित किया गया।

सोमवार को विश्वविद्यालय (Agricultural College) के कुलपति डॉ. एस.के. पाटील से सौजन्य भेंट कर अपनी उपलब्धि से अवगत कराया। कुलपति डॉ. पाटील ने इस उपलब्धि हेतु उन्हें बधाई दी और अन्य युवा स्वयंसेवकों से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरणा लेने का आव्हान किया।

Agricultural College: Honor of Dronak Sahu in the hands of Governor, Vice Chancellor congratulated

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह के अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुईया उईके ने द्रोणक कुमार साहू को राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में प्रषस्ति पत्र एवं 10 हजार रूपये का चेक देकर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग भुवनेश यादव एवं आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग शारदा वर्मा एवं पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति केशरी लाल वर्मा तथा राज्य एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. समरेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

गौरतलब है कि द्रोणक कुमार साहू को यह सम्मान उनके द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है। श्री साहू ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (Agricultural College) के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी.के. सांगोड़े के मार्गदर्शन में ग्रामीण समाज के लिए बेहतर काम किये। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित क्रॉप डॉक्टर एप्लिकेशन के माध्यम से किसानों को फोन में फसल में लगी बीमारियों, कीट प्रबंधन आदि समस्याओं का समाधान करने का कार्य किया है। इस दौरान वे किसानों को अनेक तरह से जानकारी देकर इसका प्रचार-प्रसार भी किया है।

कोविड-19 संक्रमण के बारे में लोगों को जागरूक करना, शिक्षा, वृक्षारोपण, स्वच्छता आदि के लिए लोगों को जागरूक व प्रेरित करना, रक्तदान शिविरों में स्वैच्छिक रक्तदान व रक्तदान के प्रति जागरूक करना, नशा मुक्ति के लिए लोगों तक संदेश पहुंचाना, योगाभ्यास का प्रचार-प्रसार करना एवं जन-जागरूकता आदि कर्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *