नई दिल्ली। Agnipath Scheme : एक तरह भारत सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश-दुनिया में उत्पात मचा हुआ है।तो वहीं दूसरी तरफ सरकार इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसके बारे में सही जानकारी साझा करने की कोशिश में लगी हुई है। इसी क्रम में भारतीय वायुसेना ने इस योजना के बारे में जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है। यहां वायुसेना ने इस योजना के बारे में पूरी जानकारी दी है।
भारतीय वायुसेना के मुताबिक अग्निवीरों (Agnipath Scheme) को वही सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जो एक सेना के जवान को कराई जाती हैं। अग्निवीर भी सेना में वैसी ही जिंदगी जिएंगे जैसी एक सैनिक जीता है। इसके अलावा भी बहुत सी सुविधाएं इन अग्निवीरों को देने की बात कही गई है।
जानिए क्या-क्या मिलेगा
सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे जैसा कि एक रेगुलर सैनिक को मिलता है. ट्रैवल एलाउंस भी मिलेगा।
साल में 30 दिन छुट्टी मिलेगी। मेडिकल लीव अलग हैं।
सर्विस (चार साल) के दौरान अगर मृत्यु होती है तो इन्श्योरेंस कवर मिलेगा। करीब 1 करोड़ परिवार को मिलेंगे।
ड्यूटी के दौरान विकलांग होने पर एक्स-ग्रेशिया 44 लाख रुपये मिलेंगे, साथ ही जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी मिलेगी और सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा।
अग्निवीरों का कुल 48 लाख का इंश्योरेंस (Agnipath Scheme) होगा।
ड्यूटी पर वीरगति को प्राप्त होते हैं तो एकमुश्त सरकार की तरफ से 44 लाख दिए जाएंगे और सेवा निधि पैकेज।
इसके अलावा जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी।