रायपुर/नवप्रदेश। Agneepath Against : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने 27 जून को सभी विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह का ऐलान किया है। यह विरोध प्रदर्शन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा।
PCC चीफ ने युवाओं से की आवेदन न करने की अपील
उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (Agneepath Against) ने अग्निपथ योजना के बहिष्कार का आह्वान किया है। मरकाम ने कहा, गांधी के असहयोग आंदोलन के माध्यम से हम अहिंसक तरीके से अपनी बात को इस तानाशाही सरकार के सामने रख सकते हैं। देश भर के युवाओं से मेरी अपील है कि आप सभी अहिंसक तरीके से युवाओं के बीच यह संदेश फैलाएं कि कोई भी युवा “अग्निपथ-स्कीम“ में आवेदन न करें।
उन्होंने कहा कि जब इस स्कीम में कोई आवेदन ही नहीं करेगा तो सरकार को यह समझ मे आ जाएगा कि देश के युवाओं ने विनम्रतापूर्वक इस युवा विरोधी स्कीम को नकार दिया है। फिर सरकार पहले की तरह सेना की भर्ती बहाल करने के लिए मजबूर हो जाएगी।
विकास उपाध्याय के नेतृत्व में होगा सुंदरकांड पाठ
इस राजनीतिक आंदोलन में रायपुर में पार्टी विधायक की ओर से सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और रायपुर पश्चिम क्षेत्र से विधायक विकास उपाध्याय इसका नेतृत्व कर रहे हैं। उपाध्याय ने बताया, कांग्रेस पार्टी का भारत के युवाओं को पूरा समर्थन है। छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह होना है।
रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र (Agneepath Against) में यह प्रदर्शन आमानाका स्थित पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर हाेगा। विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर देश के युवाओं में आक्रोश है, जिसकी जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार है। विकास उपाध्याय ने अग्निपथ योजना को तीन कृषि कानूनों की तरह बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को वापस लेना होगा।