नई दिल्ली। Kisan Andolan : एक साल से तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में बैठे किसाों की घर वापसी होगी। ये हम नहीं बल्कि आंदोलनरत किसान ही कह रहे हैं। केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्य सभा में तीनो कृषि बिल वापस ले लिया है,लेकिन एमएसपी पर अभी भी मलाल है,जिसे भी जल्द पूरा किये जाने के संकेत केंद्र सरकार ने दे दिया है।
दरअसल, केंद्र सरकार ने आंदोलन कर रहे किसानों के पास एक मसौदा बनाकर भेजा है, जिसमें उनकी कुछ मांगों को सरकार ने मंजूर कर लिया है। उनमें एमसपी गारंटी कानून और आंदोलन (Kisan Andolan) के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेना प्रमुख था। हालांकि इस पर साफ़गोई केंद्र ने नहीं दिखाई है।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत की माने तो केंद्र सरकार ने जो प्रस्ताव भेजा उसमे किसानों की मांगों पर सहमती होगी तो विरोध समाप्त कर घर लौट जायेंगे। लेकिन प्रस्ताव अस्पष्ट है। ऐसे में आशंका है की सरकार पलट सकती है। उन्होंने कहा कि बुधवार को किसानों के साथ संयुक्त बैठक होगी जिसमे चर्चा के बाद ही कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा। तब तक आंदोलन जारी ही रहेगा।
राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार से यह भी पूछा है कि एमएसपी पर बनने वाली कमिटी में कौन लोग शामिल होंगे। इसके साथ ही किसानों पर कोई मामला दर्ज (Kisan Andolan) न हो इसका भी भरोसा केंद्र को देना होगा। इन सभी बिंदुओं पर सरकार की सहमति मिले तो आंदोलन जल्द खत्म हो जायेगा। अब ये सरकार पर ही निर्भर है।