Site icon Navpradesh

बेबाक : आखिर मान कैसे कहे अतिथि तुम कब जाओगे?

After all how can Mann tell the guest when will you leave?

After all how can Mann tell the guest when will you leave?

After all how can Mann tell the guest when will you leave?: दिल्ली के बेटे ने अब तय कर लिया है कि वह पंजाब दा पुत्तर बनकर रहेगा। विपश्यना के बहाने पंजाब गए घुंघरू सेठ ने वहीं डेरा डाल दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नई दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी की तरह सिर्फ नाम की तरह मुख्यमंत्री बनकर रह गए है।

काम तो परदे के पीछे से घुंघरू सेठ और उनके खास मुनीम ही कर रहे हैं। बेचारे भगवंत सिंह मान कर भी क्या सकते हैं? जब सामने वाला मान न मान मैं तेरा मेहमान की तर्ज पर ढीठता पर उतर जाए तो वे कैसे कहे कि-अतिथि तुम कब जाओगे?

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version