Site icon Navpradesh

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी, 238 पदों पर होगी भर्ती

Advertisement released for Chhattisgarh State Service Examination, recruitment to 238 posts

CGPSC 2025

1 दिसंबर से भरे जाएंगे आवेदन

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2025 का विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से राज्य की विभिन्न सेवाओं में कुल 238 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 2024 में 246 पदों के लिए नोटिफिकेशन था, इस वर्ष 238 पदों के साथ भर्ती जारी की गई है। यह संख्या पिछले कई वर्षों की तरह लगभग 200-250 के दायरे में बनी हुई है, जिससे राज्य में प्रशासनिक सेवाओं की निरंतर मांग दिखती है। इस बार सर्वाधिक 51 पद नायब तहसीलदार के लिए हैं, जो राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित होंगे। इसके बाद 29 पद मुख्य नगर पालिका अधिकारी (कक्षा ‘ग’), और 28 पद राज्य पुलिस सेवा (उप पुलिस अधीक्षक) के लिए आए हैं।

अन्य महत्वपूर्ण पद

आवेदन तिथि व परीक्षा की रूपरेखा

प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि:

22 फरवरी 2026 (सुबह 10:00 12:00 और दोपहर 3:005:00 बजे)
मुख्य परीक्षा की संभावित तिथियां: 16, 17, 18 एवं 19 मई 2026
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे; किसी भी प्रकार के डाक या मैन्युअल आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

आयु सीमा, आरक्षण व अन्य पात्रता

चयन प्रक्रिया

Exit mobile version