नई दिल्ली, नवप्रदेश। दुनियाभर में इन दिनों एडल्ट डॉल का चलन काफी बढ़ा है। कुछ लोग इस शौकिया रखते हैं तो कुछ लोग अन्य कारणों से रखते हैं।
इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जब एक शख्स दो एडल्ट डॉल लेकर मंदिर पहुंच गया। इसके बाद उसने ऐसी अजीबोगरीब हरकत कर डाली कि उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है।
दरअसल, यह घटना म्यांमार के एक मंदिर की है। यह एक बौद्ध मंदिर है। इसी मंदिर में एक शख्स दो एडल्ट डॉल लेकर पहुंच गया। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान मंदिर में कई लोग पहले से ही मौजूद थे।
इस शख्स ने दोनों एडल्ट डॉल की आपस में शादी करने का फैसला किया। उसे शादी भी कराई और सभी की मौजूदगी में कराई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरे रीति रिवाज से शख्स ने दोनों की शादी कराई। लेकिन कुछ देर बाद शख्स की हरकत के बारे में जब लोगों को पता चला तो वह गुस्से में आ गए। मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि वह शख्स तब तक वहां से जा चुका था।
फ़िलहाल पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना पिछले सप्ताह की है। दोनों डॉल की लंबाई पांच फुट बताई जा रही है।
इन दोनों डॉल को म्यांमार का पारंपरिक कपड़ा पहनाया गया था। उन दोनों के सिर पर मुकुट भी था। फिलहाल मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।