रायपुर/नवप्रदेश। Administrative Appointment : छत्तीसगढ़ सरकार ने अब विभिन्न पदों पर नियुक्तियों और तबादलों का दौर शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को रिटायर्ड IAS अजय सिंह को राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है। इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं इससे पहले शुक्रवार को ही राज्य सरकार ने एक आईएएस अफिसर्स का ट्रांसफर किया है और अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
आदेश में आईएएस रजत बंसल और आईएएस कुलदीप शर्मा एवं नम्रता जैन का नाम शामिल है। बंसल को मनरेगा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है वहीं कुलदीप शर्मा को रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं भी बनाया गया है। नम्रता जैन को जिला पंचायत सुकमा का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।