Site icon Navpradesh

आदिपुरुष : सीएम भूपेश बघेल बोले- छत्तीसगढ़ में बैन कर सकते हैं फिल्म


रायपुर/नवप्रदेश। मुख्मंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश में आदिपुरूष फिल्म को बैन करने के संकेत दिए है। यदि जनता की मांग उठी तो आदिपुरूष का पर बैन लगना संभव है। श्री बघेल ने कहा कि फिल्म में बजरंग बली और भगवानों के किरदारों से छेड़छाड़ किया गया, साथ ही डॉयलॉग भी तोड़ मरोड़ कर बोले गए है। 

फिल्म आदिपुरूष जब से बनी है तब से लेकर अब तक विवादों से घिरी रही है। अब प्रदेश में यह फिल्म बैन हो सकती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम राम की छवि को आक्रामक और भगवान हनुमान के डॉयलॉग्स को अमर्यादित रूप से पेश किया गया है। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि रामानंद सागर द्वारा बनाए गए रामयण में  भगवार राम और भगवान हनुमान को सैम्य व सरल भावना के साथ व्यक्त किया गया है। वहीं फिल्म आदिपुरूष में आक्रामक व आपत्तिजनक डॉयलॉग को अशोभनीय तरीके से पेश किया गया है। इसमें भगवान राम और भगवान हनुमान की छवि को खराब किया गया है। यदि प्रदेश के लोग फिल्म देखकर मांग उठाएंगे तो फिल्म आदिपुरूष पर बैन लगाया जाएगा। 

Exit mobile version