Site icon Navpradesh

Adi Karmyogi Abhiyan Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में 17 सितंबर से चलेगा आदि कर्मयोगी अभियान…6,650 ग्रामों के जनजातीय परिवार होंगे लाभान्वित…

Adi Karmyogi Abhiyan Chhattisgarh

Adi Karmyogi Abhiyan Chhattisgarh

Adi Karmyogi Abhiyan Chhattisgarh : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ में आदि कर्मयोगी अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य है – जनजातीय अंचलों में सेवा, समर्पण और सुशासन के साथ योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन।

किन्हें मिलेगा लाभ?

28 जिलों, 128 विकासखंडों और 6,650 आदिवासी बहुल ग्रामों के परिवार

अभियान के दौरान परिवारों को आवास, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने का लक्ष्य

कैसे होगा अभियान का संचालन?

1,33,000 से अधिक कैडर (एनजीओ, स्वयंसेवी, पंचायत प्रतिनिधि, युवा व सामाजिक संगठन) बनाए जाएंगे।

हर चयनित ग्राम में स्थापित होगा आदि सेवा केंद्र, जो योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंचाने का मुख्य केंद्र होगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर चरणबद्ध तरीके(Adi Karmyogi Abhiyan Chhattisgarh) से होंगे।

विशेष गतिविधियाँ

ट्राइबल विलेज विजन 2030 का निर्माण

शिकायत निवारण शिविर और जनजागरूकता अभियान

आदिवासी सेवा दिवस का आयोजन

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वालंटियर्स की सक्रिय(Adi Karmyogi Abhiyan Chhattisgarh) भागीदारी

Exit mobile version