Site icon Navpradesh

ADG Ansari Said On The Death Of Mukhtar Ansari : मुख़्तार की मौत को शहादत बताया, गोदी मिडिया और सरकार पर बरसे ADG

ADG Ansari Said On The Death Of Mukhtar Ansari :

ADG Ansari Said On The Death Of Mukhtar Ansari :

CG के रिटायर्ड ADG एमडब्ल्यू अंसारी ने मुख़्तार अंसारी को माफिया डॉन बोलने पर एतराज जताया, कहा- देश कह रहा पॉलिटिकल मर्डर

रायपुर/नवप्रदेश। ADG Ansari Said On The Death Of Mukhtar Ansari : छत्तीसगढ़ के चर्चित IPS रिटायर्ड ADG एमडब्ल्यू अंसारी जेल निरुद्ध रहे माफिया, डॉन मुख़्तार अंसारी की मौत को क़त्ल बताया है। उन्होंने भोपाल में 30 मार्च को एक इलेक्ट्रॉनिक मिडिया को दिए साक्षात्कार में मुख़्तार अंसारी की मौत को शहादत बताया और मरहूम मुख़्तार और उसके परिवार की छवि ख़राब करने के पीछे गोदी मिडिया और सरकार को दोषी ठहराया है। पूर्व ADG अंसारी ने कहा यह स्वाभाविक मौत नहीं बलकि हत्या है।

उन्होंने मिडिया को दिए साक्षात्कार में मुख़्तार अंसारी और उनके परिवार की पैरवी करते हुए कहा कि जेल में उनकी हत्या की कोशिश और साजिश का पहले से ही अंदेशा उन्होंने जताया था। 2020 में मऊ जेल में भी बाकायदा मरहूम मुख़्तार अंसारी ने लिखित बयान देकर अपील की थी। रही बात अंसारी के पारिवारिक पृष्ठभूमि की तो उन्होंने बहुत ही सम्मानित खानदान बताते हुए डॉन मुख़्तार को सम्मान प्रदर्शित करते हुए उनके लिए दुआ किये। बता दें कि रिटायर्ड ADG एमडब्ल्यू अंसारी तेजतर्राट और तल्ख़ जुबान अफसर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से लेकर रमन सरकार में भी वे विभागीय खींचतान के अलावा सरकार की खिलाफत करने वाले अफसर के तौर पर ख़बरों में थे।

क्या मुख़्तार अंसारी के रिश्ते में भाई लगते हैं रिटा. ADG

चर्चा है कि आईपीएस एमडब्ल्यू अंसारी माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी के रिश्ते में भाई लगते हैं। दोनों के खानदान में भी मजबूत रिश्तेदारी है। मरहूम मुख़्तार अंसारी को गरीबों और दलितों का मसीहा तक बता दिए एमडब्ल्यू अंसारी ने उन्हें शहीद का दर्जा तक दिया है। उन्होंने कहा- मुख़्तार के खानदान और सांसद, विधायक रहे भाई-बेटे वाले मुख़्तार माफिया-डॉन नहीं हैं। उनका आरोप है कि मुख़्तार और उनके खानदान की इमेज गोदी मिडिया और सरकार कर रही थी।

CG के रिटायर्ड ADG के खिलाफ हो चुकी है FIR

चर्चित अधिकारी रहे एमडब्ल्यू अंसारी ने भोपाल में बच्चों को पीटा था। बच्चों की ये मस्ती और शोर मचाने से नाराज अंसारी को बच्चों का खेल रास न आया। वो घर से बाहर निकले और बच्चों को डांटकर भगाने लगे। बच्चे नहीं मानें तो तीनों नाबालिग को अंसारी ने पीट दिया। नाबालिगों ने भी अंसारी पर हाथ उठा दिया । इससे झुंझलाए अंसारी ने डंडे से एक बच्चे को मार दिया। इससे बच्चे के सिर में चोट आई है। इसके बाद उनके परिजन इकट्ठा हो गए उन्होंने भी अंसारी से अभद्रता की। दबाव में पुलिस को FIR दर्ज करना पड़ा था।

ये है ADG एमडब्ल्यू अंसारी का परिचय

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के कमसारोबार के मौजा उसिया गांव के रहने वाले अंसारी 1984 बैच के आईपीएस ऑफिसर रहे।
पिता का नाम अहमद अली अंसारी और माता का नाम फतह मदीना बेगम था। इनके पिता बंगाल पुलिस में अफसर थे। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के बाद 1984 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस बने। पहली पोस्टिंग मध्यप्रदेश के सागर जिले में हुई, उसके बाद 2000 में मध्यप्रदेश राज्य से अलग हुए नए निर्मित राज्य छत्तीसगढ़ में डीआईजी आर्म्ड फोर्स के पद पर पोस्टिंग मिली। 2017 में अंसारी रिटायर हुए। अंसारी को 2001 में सराहनीय सेवा और सन 2011 मे विशिष्ट सेवा में राष्ट्रपति पुलिस मेडल मिले थे। प्रदेश में कई जिलों के SP रहे और पुलिस मुख्यालय में DGP की रेस का अधिकारी उन्हें माना जाता रहा है। हालांकि जब DGP बनने की बारी आई, प्रदेश सरकार ने एएन उपाध्याय के नाम पर मुहर लगा दी थी।

Exit mobile version