Site icon Navpradesh

अभिनेत्री ने खुद बयां की शराब की लत से करियर में लेना पड़ा….

Actress, Shruti Haasan, Career, break, Big reason, Alcohol addiction,

Shruti Haasan

अभिनेत्री श्रुति हासन (Actress Shruti Haasan) ने अपने करियर (Career) से ब्रेक (break) लेने के लिए एक बड़ी वजह (Big reason) बताई है। श्रुति ने कहा कि शराब की लत (Alcohol addiction) से उनके करियर गलत प्रभाव पड़ा और ब्रेक लेना पड़ा। वैसे श्रुति हासन (Shruti Haasan) बोल्ड और बिंदास अभिनेत्री के रूप में बॉलिवुड और साउथ फिल्मों में अपनी छवि बेहतर बनाई है। श्रुति हासन अपने करियर में आए ब्रेक को ठीक करने में जुट गई। श्रुति पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही है।

श्रुति (Shruti Haasan) अपने बॉयफ्रेंड और खराब आदत के कारण मीडिया औैर सोशल मीडिया में सुर्खियों में बनी रही। श्रुति ने बताया कि शराब (Alcohol addiction) की ऐसी लत लगी कि उससे छोड़ पाना बहुत मुश्किल हो गया था। इस बुरी लत का असर उनके कैरियर और परिवार में खटपट होने लगी थी जिसके बाद श्रुति ने करियर में ब्रेक लेना ही उचित समझा। एक पॉप्युलर चैट शो के दौरान श्रुति (Shruti Haasan) ने चर्चा में यह बताया कि बुरी लत (Alcohol addiction) हो छोडऩे के लिए उन्होंने क्या-क्या नहीं किया।

इस लत के कारण श्रुति (Shruti Haasan) के शरीर में इसके गलत प्रभाव भी दिखने लगे गए थे। जिसके बाद श्रुति के स्वभाव में परिवर्तन में आ गया था। श्रुति ने बताया कि अब वह इस बुरी लत से छूटकारा पा लिया है। अब वह अपने करियर को लेकर आने वाली फिल्मों में काम करना शुरू करेंगी।

Exit mobile version