मुंबई। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Actress Richa Chadha) कोरोना वायरस (corona virus) से जंग में लोगों की मदद (Help people in war) के लिये आगे आयी हैं। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बॉलीवुड के कई सेलेब्रेटीज लोगों की मदद के लिये आगे आ रहे हैं।
इस कड़ी में अब ऋचा चड्ढा (Actress Richa Chadha) का नाम भी जुड़ गया है। वह एक गुरुद्वारे के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचा रही हैं। उन्होंने अपने फैंस से भी ऐसा करने की अपील की है।
अभिनेत्री ऋचा (Actress Richa Chadha) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, जब मैंने गुरुद्वारे के लोगों से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि वे सिर्फ राशन लेंगे। पैसे नहीं लेंगे। मैं नजदीकी किराने के दुकान पर गई, जो खरीद सकती थी जैसे 10-20 किलो।अब मुझे समझ में आया है कि उन्हें कम से कम रोज 250 किलोग्राम राशन की जरूरत है।
इसलिए मैं एक बड़े होलसेल दुकान का पता लगा रही हूं, जहां से बड़ी मात्रा में राशन लिया जा सके। ऋचा (Actress Richa Chadha) ने लिखा, इस समय में अगर आप एक व्यक्ति या एक परिवार की मदद कर सकते हैं तो यह काफी है। इस समय में एक दूसरे के प्रति दयालु होना चाहिए।