मुंबई। अभिनेत्री जूही चावला (Actress Juhi Chawla) ने अपनी दिलकश अदाओं के साथ फिल्मी अभियन से सबको अपना दीवाना (Make everyone crazy) बनाया लिया। जूही चावला का जन्म 13 नवंबर को 1967 (Born 13 November 1967) को हुआ था। जूही ने शुरूआती पढ़ाई लुधियाना से पूरी की। जिसके बाद वह मुंबई आ गई। जूही ने मुंबई में पढ़ाई के साथ-साथ सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया जिसमें जूही प्रथम आई।
अभिनेत्री जूही चावला (Actress Juhi Chawla) ने धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया की ओर अपने कदम बढ़ाना शुरू किए। जूही ने मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें वह सर्वश्रेष्ठ वेश-भूषा के पुरस्कार से सम्मानित हुई। इसके बाद से जूही ने विज्ञापन में अपना कार्य प्रारंभ कर दिया। जूही (Actress Juhi Chawla)ने फिल्मों में मॉडलिंग करने के अवसर भी मिलने लगे। जिसके बाद उन्हें काफी सम्मान और अभिनय के साथ वर्ष 1986 में सल्तनत फिल्म में काम करने का अवसर मिला।
मुकुल आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में धर्मेन्द्र और सन्नी देवोल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में जूही चावला के नायक की भूमिका शशि कपूर के पुत्र करण कपूर ने निभायी थी। फिल्म टिकट खिड़की पर असफल साबित हुयी और जूही चावला दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में असफल रही।