मुंबई। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Actress Riya Chakraborty) के घर (home) आज एनसीबी (NCB) ने छापा मार (Raid) कारवाई की। दरअसल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग कनेक्शन के बाद नया मोड़ आ गया जिसके बाद आज मादक पदार्थों की तस्करी की जांच करने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती के घर पर छापा मारा।
एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि विभाग के एक अन्य दल ने सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर पर भी छापा मारा। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।
सूत्रों ने बताया कि एनसीबी मादक पदार्थ नियंत्रण कानून (एनडीपीएस) के प्रावधानों के तहत तलाशी अभियान में जुटा है। एनसीबी के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा ने मीडिया को बताया, यह एक प्रक्रियात्मक मामला है जिसका हम पालन कर रहे हैं।
रिया (Actress Riya Chakraborty) और सैमुअल मिरांडा के घर पर छापे मारे गये हैं। गौरतलब है कि एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक और सैमुअल मिरांडा के मोबाइल फोन चैट और संदेशों में मादक पदार्थों के इस्तेमाल और उनकी खरीद-फरोख्त से जुड़े संकेत मिलने के बाद इस मामले में उनकी भूमिका को जांच के दायरे में लाया।
एनसीबी ने अभिनेता के पैसों के हेरफेर और घपले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट के आधार पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया।