Actress corona positive : 71 तक पहुंच गया था ऑक्सीजन लेवल
मुंबई/ए.। अभिनेत्री (actress corona positive) दिव्या भटनागर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उनकी स्थिति क्रिटिकल है, जिसके कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। दिव्या भटनागर टीवी अभिनेत्री हैं, जो मशहूर टीसी सीरीयल ये रिश्ता क्या कहलाता से फेमस हुई हैं। इंटरटेनमेंट टाइम्स ने इस संबंध की रिपोर्ट दी है। ईटी से बातचीत में दिव्या की मां ने उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि दिव्या को पिछले 6 दिन से बुखार आ रहा था और उन्हें बेचैनी भी महसूस हो रही थी। उन्होंने बताया कि वे दिल्ली से घर पहुंची और ऑक्सीमीटर ले आई। दिव्या का ऑक्सीजन लेवल 71 पर आ गया था। अभिनेत्री (actress corona positive) दिव्या की मां ने आगे बताया कि दिव्या की हालत क्रिटिकल बनी हुई है वे वेंटिलेटर पर है उनका ऑक्सीजन लेवल अब 84 है।
ये रिश्ता क्या कहलाता में दिव्या ने नौकरानी का किरदार निभाया है। दिव्या हाल ही में कॉमेडी सीरीज- तेरा यार हूं मैं में भी नजर आई थीं। शशि सुमित प्रोडक्शन ने दिव्या के इलाज का खर्च उठाने की बात कही है। उल्लेखनीय है इससे पहले बॉलीवुड की कुछ अन्य अभिनेत्रियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें ऐश्वर्या राय बच्चन भी शामिल है। लेकिन दिव्या की स्थिति क्रिटिकल बनी हुई है।
,