Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : कोरोना +ve होने का पता लगते ही खूब रोईं ये अभिनेत्री, वीडियो….

actress, corona positive, cry, navya swami, navpradesh,

actress corona positive cry

मुंबई/नवप्रदेश। अभिनेत्री (actress) को खुद के कोरोना पॉजिटिव (corona positive) होने का पता लगते  ही वह काफी रोने (cry) लगी। अभिनेत्री (actress) ने अपने कोरोना पॉजिटिव (crona positive) होने की जानकारी बताने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। उन्होंने

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कोरोना से बचने के उपाय भी सुझाए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही टीवी अभिनेत्री नव्या स्वामी (navya swami) को पता चला कि उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वह रोने लगीं। रिपोर्ट के मुताबिक नव्या स्वामी  (navya swami) 30 जून की रात को रातभर राते (cry) रहीं । ये देख उनकी मां भी रोईं। 

कोरोना से बचाव के उपाय भी सुझाए

 इसके बाद नव्या ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें  उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी तथा बार-बार हाथ धोने समेत कोरोना से बचाव के कई उपाय भी सुझाए। रिपोर्ट के मुताबिक नव्या ने यह भी कहा कि उनके लिए स्थित फिजिकल से ज्यादा मानसिक को लेकर है। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस बात का अफसोस महसूस कर रही हैं कि उन्होंने अपने को स्टार्स को भी समस्या में डाल दिया। हालांकि नव्या  ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों से अपील की कि वे इस दौरान मानसिक रूप से मजबूत रहे।

Exit mobile version