Site icon Navpradesh

सर्वाधिक भुगतान किए जाने वाले अभिनेताओं में अक्षय दुनिया में चौथे नंबर पर

actors, highly paid, akshay kumar,

akshay kumar

नई दिल्ली/नवप्रदेश। दुनिया में जिन अभिनेताओं (actors) को सर्वाधिक भुगतान (highly paid) किया जाता है, उनमें अक्षय कुमार (akshay kumar) भी शामिल हैं। फोब्र्स (Forbes) की 2019 की जारी सूची में वे चौथे (fourth) नंबर पर हैं।

उनकी आय 6 करोड़ 50 लाख डॉलर यानी करीब 4 अरब 67 करोड़ रुपए से ज्यादा है। सूची में हॉलीवुड स्टार ड्वायने जॉनसन पहले नंबर पर हैं। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने वर्ष 2018 में मार्शट आर्टिस्ट जैकी चेन, एक्टर ब्रैडली कूपर, एडम सेंडलर, क्रिस एवान्स, पॉल रुड व विल स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है।

आम तौर पर फोब्र्स की सूची में ये टॉप 10 में रहते थे। हाल की अक्षय कुमार (akshay kumar) अभिनीत फिल्म मिशन मंगल 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। कमाई के मामले में इस फिल्म के अक्षय कुमार (akshay kumar) की ही फिल्म केसरी का रिकॉर्ड तोडऩे की संभावना है। केसरी अक्षय की ऐसी फिल्म है, जो 2019 में अत्यधिक कम समय में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई। वहीं मिशन मंगल में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, तापसी पन्नु, नित्या मेनन, सोनाक्षी सिन्हा व शरमन जोशी है। इस फिल्म ने 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी। इसी दिन जॉन अब्राहम अभिनीत बाटला हाउस भी रिलीज हुई।
00

Exit mobile version