Site icon Navpradesh

कंगना जी कौन हैं? क्या वह खूबसूरत हैं?; एक्टर अन्नू कपूर का एक बयान चर्चा में है

actor annu kapoor comment on kangana ranauat slap incident

-कुछ दिन पहले कंगना को एक महिला CISF जवान ने कान पर थप्पड़ मार दिया था

actor annu kapoor: बॉलीवुड में लोकप्रिय वरिष्ठ अभिनेता अन्नू कपूर हैं। अन्नू कपूर ने ‘विक्की डोनर, ‘जॉली एलएलबी 2, ‘ड्रीम गर्ल, ‘सात खून माफ’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के मन में अपनी पहचान बनाई। अन्नू कपूर इस समय अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं।

वो फिल्म है ‘हमारे बारह’ का विषय अलग होने के कारण इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के चलते ये बैन हटा लिया गया और फिल्म की स्क्रीनिंग का रास्ता साफ हो गया। इस मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्नू कपूर ने कंगना रनौत के ‘थप्पड़’ मामले पर टिप्पणी की है।

फिल्म ‘हमारे बारह’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अन्नू कपूर (actor annu kapoor) से कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड के बारे में बात करने के लिए कहा गया। उस समय अन्नू कपूर ने कहा था यह कंगना रनौत कौन है? क्या वह एक बड़ी अभिनेत्री है? क्या वह खूबसूरत है? अन्नू कपूर ने कहा अगर मैंने ऐसा कोई बयान दिया होता तो मैं शुरू में ही कह देता कि मैंने जो कहा वह बेकार है।

अन्नू कपूर ने दिया ये रिएक्शन अगर इसके बाद किसी ने मेरे कान पर थप्पड़ मारा तो मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा। एक कैंपेन मीटिंग में किसान आंदोलन पर दिए गए बयान के विरोध में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सीआईएसएफ जवान ने कंगना के कान पर थप्पड़ मार दिया था।

अन्नू कपूर की फिल्म क्यों थी विवादित?

अन्नू कपूर (actor annu kapoor) की आने वाली फिल्म हमारे बारह 7 जून को रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म विवादों में फंस गई। आगे फिल्म की रिलीज डेट 14 जून तय की गई। बाद में यह विवाद कोर्ट में चला गया और फिल्म की स्क्रीनिंग दोबारा रोक दी गई। इसके अलावा कोर्ट ने फिल्म की रिलीज को हरी झंडी दे दी। आखिरकार ये फिल्म आज 21 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म के विषय पर कुछ समुदायों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था। फिल्म के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

Exit mobile version