दंतेवाड़ा, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के वन विभाग ने दंतेवाड़ा स्थित नवरत्न कंपनी NMDC के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग ने एनएमडीसी के आयरन ओर प्लांट में आयरन ओर की लोडिंग को रुकवा दिया है। वन विभाग की कार्रवाई से एनएमडीसी प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है।
दरअसल NMDC के ऊपर खनिज परिवहन पास अनुज्ञा शुल्क का 144 करोड़ रुपये बकाया है। NMDC द्वारा इस वन विभाग को दिया जाना था
पिछले कई महीनों से नवरत्न कंपनी द्वारा लगातार आनाकानी की जा रही थी। जिसके बाद वन विभाग के अमला आज किरंदुल स्थित NMDC के आयरन ओर प्लांट पहुंचा।
वन अमले ने मालगाड़ी में आयरन ओर के लोडिंग को बंद करवा दिया गया। इसके साथ ही वन विभाग के अमले ने एनएमडीसी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए 4 ट्रांजिट पासबुक को जब्त कर लिया है।
वन विभाग के मुताबिक पिछले कई महीने से एनएमडीसी रॉयल्टी का 144 करोड़ रुपये देने में आनाकानी कर रहा है। इसलिए वन विभाग ने आयरन लोडिंग के लिए ट्रांजिट पास देने से इंकार कर दिया है। फिलहाल इस मामले में एनएमडीसी की तरफ से अभी कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।