रायपुर/नवप्रदेश। Action of Todu Squad : रविवार को भी एनआरडीए और राजस्व विभाग के टोडू दस्ते ने नवा रायपुर के लेयर टू के तीन गांवों में अवैध कब्जा के खिलाफ कार्रवाई की।
एनआरडीए और राजस्व विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों की टीम ने यहाँ व्ही आई पी रोड से लगे गांव नकटी, (Action of Todu Squad) बनारसी,और टेमरी में अवैध प्लाटिंग, बिना अनुज्ञा भवन निर्माण और सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की।
इस दौरान टीम (Action of Todu Squad) ने नौ अवैध निर्माणों को तोड़ा। टीम ने अवैध रूप से निर्मित तीन भवन, एक अवैध प्लाटिंग और अवैध रूप से बनाई गई छह बाउंड्री बॉल को हटाया। दल ने इसी के साथ अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले अन्य लोगो को भी नोटिस जारी किए।
एस डी एम रायपुर ने बताया कि अवैध अतिक्रमण करने और अवैध निर्माण के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।