Site icon Navpradesh

Action Of Rajdhani Raipur Police : होली त्यौहार के मद्देनजर रायपुर पुलिस ने लगाए 5 फिक्स पिकेट्स

Action Of Rajdhani Raipur Police :

Action Of Rajdhani Raipur Police :

रायपुर/नवप्रदेश। Action Of Rajdhani Raipur Police : होली त्यौहार के मद्देनजर रायपुर पुलिस की सघन चेकिंग अभियान अपना असर दिखने लगी है। चेकिंग अभियान कार्यवाही में 05 अलग – अलग स्थानों में फिक्स पिकेट्स लगाकर जांच की गई। चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों, बिना नंबर की वाहनों, काली फिल्म वाली चारपहिया वाहनों सहित दोपहिया वाहन में 03 सवारी घुमने वाले कुल 970 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् की कार्रवाई की गई।

1,000 से अधिक दोपहिया/चारपहिया वाहनों की चेकिंग करते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वालों, बिना नंबर की वाहनों, काली फिल्म वाली चारपहिया वाहनों सहित दोपहिया वाहन में 03 सवारी घुमने वाले कुल 970 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है तथा चेकिंग अभियान लगातार जारी है।

थाना क्षेत्रों में भी चेकिंग करने के साथ ही विजिबल पुलिसिंग के अंतर्गत पैदल पेट्रोलिंग, वाहनों में पेट्रोलिंग, क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सी.पी.पी.) सहित 112 की टीमों द्वारा कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों पर राजधानी पुलिस की पैनी निगाह है।

संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक – चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की भी चेकिंग की जा रहीं है।

Exit mobile version