Site icon Navpradesh

Action of BSP : पूर्व पार्षद की पूरी बस्ती को किया जमींदोज, जानें क्यों…?

Action of BSP: The entire township of the former councilor was destroyed, know why...?

Action of BSP

दुर्ग/नवप्रदेश। Action of BSP : भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवा विभाग की टीम ने सूर्या नगर बस्ती में हुए बेजा कब्जा को खाली कराया। बीएसपी की टीम ने पाया कि भिलाई निगम के पूर्व पार्षद नरेश कोठारी और अन्य लोगों ने यहां बड़े पैमाने पर कब्जा किया था।

बीएसपी ने पूरी बस्ती को किया जमीदोज

बीएसपी ने पूरी बस्ती को जेसीबी चलाकर जमीदोज (Action of BSP) कर दिया। पूर्व पार्षद नरेश कोठारी ने बाहर से आए मजदूर वर्ग के लोगों को औने-पौने दाम में जमीन बेचकर पूरी बस्ती बसा दी थी। भिलाई स्टील प्लांट की टीम मरोदा क्षेत्र में सूर्या नगर बस्ती कार्रवाई करने पहुंची थी। उन्होंने यहां नाला के दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर 1.25 करोड़ रुपए कीमत की लगभग 10,000 वर्ग फीट जमीन को कब्जामुक्त कराया।

इस जमीन में नगर पालिक निगम के पूर्व पार्षद नरेश कोठारी और अन्य लोगों ने कब्जा कर सीमेंट पोल बनाने की फैक्ट्री संचालित की थी। बीएसपी और रिसाली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजदूगी में तीन जेसीबी मशीन चलाकर पूरे निर्माण को जमीदोज कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन 100 से अधिक संख्या में तैनात पुलिस बल ने उनके विरोध (Action of BSP) को दबा दिया।

Exit mobile version