समुदाय विशेष की नाराजगी के बाद पुलिस ने दिखाई तत्परता आरोपी पुष्पराज सिंह गिरफ्तार, रिहा
दुर्ग/भिलाई/नवप्रदेश। Action Of Bhilai Police : इस्पात नगरी की फ़िज़ा बिगाड़ने के लिए दो धर्मों को आहत करने वाली एक सोशल मिडिया पोस्ट ने माहौल खड़ा कर दिया था। दोनों ही समुदायों को भिड़ाने वाला यह प्रयास भिलाई के एक शख्स ने उत्तर प्रदेश की एक पुरानी पोस्ट को शेयर करके किया था। धर्म विशेष के लिए एक गाय के बछड़े में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखे जाने के बाद नाराज लोग सड़क जाम कर दिए थे और थाना पहुंचकर आरोपी की गिरफ़्तारी की पुरजोर मांग भी करने लगे थे।
भिलाई पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर नाराज पक्षों को समझाइश देकर शांत किया। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक बेरोजगार और दिमागी तौर पर कमजोर बताया जा रहा है। मामला पुलिस की तत्परता से शांत हो गया और कुछ ही देर बाद आरोपी युवक को जमानत पर छोड़ भी दिया गया है।
मामला सोमवार का है और छत्तीसगढ़ के दुर्ग में इंस्टाग्राम की पोस्ट से सोमवार देर रात हंगामा मच गया था। बड़ी संख्या में समुदाय विशेष के लोग सड़क पर उतर आए और पुरानी भिलाई थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद नेशनल हाईवे भी जाम करने की कोशिश की। आरोपी युवक का नाम पुष्पराज सिंह है और उसने ही इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर धर्म विशेष को को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की है।