रायपुर/नवप्रदेश। Action Against Violate NGT Rules : माननीय सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करते पाये जाने पर कुल 17 लोगों के विरूद्ध ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई है। उनके कब्जे से तेज आवाज वाले बड़े फटाखे जप्त कर संबंधित थानों में कार्यवाही किया गया है।
माननीय उच्चतम न्यायालय ,माननीय उच्च न्यायालय, और NGT के प्रावधानों का उल्लंघन कर रात 10 बजे के बाद भी तेज आवाज वाले फटाखे फोड़ने वालों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
रात 10 बजे के बाद तक तेज आवाज वाले फटाखे फोड़ने वालों के विरूद्ध लगातार शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी थानों को निर्देशित किया था।
थाना सिविल लाईन, उरला, कोतवाली, पंडरी, देवेन्द्र नगर, खमतराई, गुढ़ियारी, टिकरापारा, डी.डी.नगर एवं आजाद चौक क्षेत्र में रात्रि 10ः00 बजे के बाद तेज आवाज वाले फटाखा फोड़ने वालों पर कार्रवाई की गई।
चुनाव में क़ानून व्यवस्था और आचार संहिता के पालन को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर ने ज़िले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवम् थानप्रभारियों की बैठक…ज़िले में आये अर्धसैनिक बलों के कमांडेंट एवं अन्य अधिकारी भी हुए शामिल…@RaipurPoliceCG @durgpolice pic.twitter.com/f92NdbY8Ym
— Nav Pradesh (@Navpradesh) November 11, 2023