रायपुर/नवप्रदेश। Action 0f Lok Sabha Elections 2024 : अलग-अलग जिलों में वाहनों की जांच के दौरान 9.80 करोड़ रुपए कैश सीज किए गए हैं। इसी तरह 6 सुरक्षा एजेंसियों CRPF, BSF, CISF, ITBP, SAF और NSG के साये में चुनाव जांच के दौरान 9 करोड़ 80 लाख कैश, 27 हजार 979 लीटर शराब, 1 हजार किलो से ज्यादा नशीली सामग्री और करीब पौने दो करोड़ के गहने जब्त किए गए हैं।
इसमें दुर्ग पुलिस पहले नंबर पर है। दुर्ग पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान 3 करोड़ 64 लाख रुपए जब्त किए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर रायपुर पुलिस है, जिसने वाहन चेकिंग के दौरान 3 करोड़ 52 लाख रुपए कैश पकड़ा है। बता दें राजनांदगांव में 23, महासमुंद में 19 और कांकेर में 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन ने नॉमिनेशन किया है। वहीं, बस्तर में कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
CRPF, BSF, CISF, ITBP, SAF और NSG के साये में चुनाव
पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके लिए 36 हजार जवानों की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए CRPF, BSF, CISF, ITBP, SAF और NSG जवानों की मांग भी की है। मतदान दलों और सुरक्षाकर्मियों को पोलिंग बूथ और कंट्रोल रूम तक पहुंचाने के लिए 36 हजार 123 वाहनों को किराए पर लिया जाएगा।
इन जिलों से अब तक बरामद रकम
दुर्ग- 3.64 करोड़ रुपए
रायपुर- 3.52 करोड़ रुपए
राजनांदगांव- 1.34 करोड़ रुपए
रायगढ़- 62 लाख रुपए
महासमुंद- 20 लाख रुपए
दंतेवाड़ा- 18 लाख रुपए
जांजगीर-चांपा- 8 लाख रुपए
कोंडागांव- 2 लाख रुपए
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 1 लाख रुपए