Site icon Navpradesh

अंक ज्योतिष पंकज माहेश्वरी के अनुसार इन राशियों पर पड़ेगा असर

Aka astrology, Pankaj Maheshwari, Zodiac, Khandgarh, Lunar eclipse effect

चंद्रग्रहण Chandra Grahan एक अद्भुत खगोलिय घटना होती है, ग्रहणकाल में चंद्रमा और सूर्य के बीच पृथ्वी आ जाती है। ऐसी स्थिती में चाँद पृथवी की छाया से होकर गुजरता है। ऐसा सिर्फ पूर्णिमा के दिन संभव होता है। सबसे खास बात यह है कि यह चंद्र ग्रहण Chandra Grahan गुरु पूर्णिमा के दिन लग रहा है। अत: गुरु परंपरा या गुरु पूजा के लिए सूतक काल से पूर्व का समय उत्तम होगा।16/17 जुलाई 2019, मंगल- बुधवार के दिन चंद्र ग्रहण Chandra Grahan लगेगा। जो कि खंडग्रास चंद्र ग्रहण Chandra Grahan होगा।

अंक ज्योतिष पंकज महेसहवरी के अनुसार यह चंद्रग्रहण 16/17 तारीख की रात्रि तकरीबन 1:32 में प्रारंभ स्पर्श होगा जबकि ग्रहण का मध्य काल रात्रि 3:01 में होगा एवं ग्रहण मोक्ष काल रात्रि 4:30 में होगा। चंद्र ग्रहण काल की कुल अवधि 2 घंटे 58 मिनट की होगी।ग्रहण का सूतक काल 16 तारीख को सायं 4:32 से प्रारंभ हो जाएगा,इस अवधि में देव स्पर्श वर्जित माना जाता है। यह ग्रहण उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में धनु एवं मकर राशि में घटित होगा।

विक्रमादित्य पुरस्कार से सम्मनित अंक ज्योतिष पंकज महेसहवरी के अनुसार ग्रहण अर्थात ग्रसित करना, जब राहु चंद्रमा को ग्रसित कर ले तब चंद्रग्रहण Chandra Grahan होता है चंद्रमा अर्थात मन का देवता। यह चंद्र ग्रहण Chandra Grahan मन: रोगों को बढ़ाने वाला, व चित्त को अस्थाई करने वाला।यह चंद्रग्रहण संपूर्ण भारत में दृश्य व मान्य होगा एवं साथ ही पूरे एशिया,अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया यूरोप, दक्षिण अमेरिका, हिंद महासागर के क्षेत्रों में दृश्य होगा।

Exit mobile version