Site icon Navpradesh

Accident: भयानक सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, पांच गंभीर

Accident, Seven people, of same family dead, five dead in horrific, road accident,

accident

सतना। accident: मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में डंपर की टक्कर से जीप में सवार सात लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार तड़के नागौद थाना क्षेत्र में एक मोड़ पर यह हादसा हुआ।

मृतकों (accident) में तीन महिलाएं, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं। घायलों को यहां जिला अस्पताल लाया गया। कुछ को गंभीर हालत होने पर रीवा मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है।

सूत्रों ने कहा कि जीप में सवार व्यक्ति पन्ना जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। प्रभावित परिवार रीवा संभाग क्षेत्र का ही बताया गया है। (accident)

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version