उत्तराखंड। Accident in Uttarakhand : उत्तराखंड के चंपावत जिले में बारातियों से भरी जीप 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा चंपावत के सुखीढांग-रीठा साहिब सड़क पर मंगलवार तड़के करीब 3 बजे हुआ। वाहन में सवार सभी लोग शादी से लौट रहे थे। दुर्घटना (Accident in Uttarakhand) के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन क्षमता से अधिक सवारी होने से घटना की आशंका मानी जा रही है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जान गंवाने (Accident in Uttarakhand) वालों में लक्ष्मण सिंह (61), केदार सिंह (62), ईश्वर सिंह (40), उमेद सिंह (48), हयात सिंह (37), पुष्पा देवी (50) शामिल हैं। ये सभी ककनई गांव के रहने वाले थे। वहीं, पुनी देवी (55), भगवती देवी (45) हल्द्वानी के रहने वाले थे। बसंती देवी (35) चंपावत की, जबकि श्याम लाल (50) और विजय लाल (48) डांडा के ही रहने वाले थे।
रेस्क्यू कार्यवाही सुबह तक चली। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी।
प्रधानमंत्री ने घटना पर शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद गहरा दुख व्यक्त किया, उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मैं मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।