कासगंज। Accident in Kasganj : यूपी के कासगंज में पटियाली-दरियाबगंज रोड पर अशोकपुर गांव के पास मंगलवार को बोलेरो और टेम्पो की भिड़ंत में 6 महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत हो गई। इस भीषण हादसे में टेम्पो में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। इनमें टेम्पो ड्राइवर, 5 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं। जबकि बोलेरो में बैठे 8 लोग घायल हुए हैं। मरने वाले और घायल फर्रुखाबाद जिले के हैं।
हादसे (Accident in Kasganj) पर गहरा दु:ख जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिवारीजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और घायलों का नि:शुल्क उपचार कराने का भी निर्देश दिया है।
पटियाली के पास बहादुर नगर में भोले बाबा का आश्रम है। यहां हर मंगलवार को सत्संग होता है। इस सत्संग में शामिल होने के लिए चिरौली कायमगंज फर्रुखाबाद से किराये पर एक टेम्पो से सात महिलाएं और बच्चे आए थे। सत्संग से लौटकर टेम्पो सवार महिलाएं वापस अपने गांव लौट रही थीं। जबकि फर्रुखाबाद के गांव पजाबा से बोलेरो सवार आठ लोग सत्संग में भाग लेने जा रहे थे।
जैसे ही बोलेरो और टैम्पो (Accident in Kasganj) पटियाली के अशोकपुर गांव के पास पहुंचे वैसे ही उनमें आमने-सामने की भिड़ंंत हो गई। हादसे में टेम्पो सवार 4 महिलाएं, 2 बच्चे और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बोलेरो सवार एक अन्य महिला की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद हुई। मृतकों की पहचान कराने के लिए पुलिस ने उनके गांव से परिजनों को बुलाया है।
घायलों के नाम पते
1- सुरजीत पुत्र राजबहादुर
2- श्रीदेवी पत्नी सुरजीत
नगला बज़ाबा फरूखाबाद
3- दीपिका पत्नी अमित
4 – अमित पुत्र रामदास
नसरत पुर कमालगंज
5- कमलेश शर्मा पत्नी राजीव
घसिया चिरौली
6- किरन पत्नी सुधीर
ममापुर कायमगंज फरुखाबाद
7- धीरेंद्र पुत्र जसमल सिंह
बदनपुर फरुखाबाद
8-सुषमा पत्नी मंजीत
नगला बज़ाबा
फरुखाबाद
9- बेटी आराध्या पुत्री मंजीत
10- आस्था पुत्री मंजीत
11- मंजीत पुत्र सुरजीत