Site icon Navpradesh

Accident in Diwali : दीपावली पर घरौंदा बनाने मिट्टी लाने गई 5 बच्चियों की ड्रेन में डूबने से हुई दुखद मौत

Sad Accident: Tragic death of 5 girls who went to fetch soil to make house on Diwali due to drowning in the drain

Sad Accident

सुलतानपुर/नवप्रदेश। Accident in Diwali : सुलतानपुर में दीपावली पर घरौंदा बनाने के लिए मिट्टी लाने गई पांच बच्चियों की कूरेभार ड्रेन में डूबने से मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद पांचों का शव ड्रेन से निकाल लिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिलाधिकारी रवीश कुमार, एसपी सोमेन बर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने सभी शवों का रात में ही पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया है।

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पेमापुर खजुरी गांव की उस्मान (Accident in Diwali) की बेटी अंजान, फिरोज की पुत्री नाजमा, पिंटू की बेटी आशिया, फरियाद की बेटी आसमीन तथा शमीम की दो बेटियां खुशी तथा पुतला घरौंदा बनाने के लिए पास के गांव भरौपुर से होकर निकली कूरेभार ड्रेन से सफेद मिट्टी लाने गईं थी। इसमें से एक बच्ची पुतला ड्रेन के किनारे खड़ी थी। पांचों बच्चियां ड्रेन में मिट्टी लेने उतरीं। दोपहर बाद करीब सवा दो बजे अचानक पांचों बच्चियां डूबने लगीं। उन्हें डूबता देख पुतला ने दौड़कर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने ड्रेन में घुसकर खोजबीन शुरू की। धीरे-धीरे एक-एक कर अंजान, नाजमा, आशिया, आसमीन के शव निकाले गए।

वहीं खुशी का शव घटना के करीब ढाई घंटे बाद निकाला (Accident in Diwali) जा सका। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर पहुंचे डीएम ने बताया कि रात में पोस्टमार्टम कराकर सभी शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। पीड़ित परिजनों की नियमानुसार मदद की जायेगी।  

Exit mobile version