- हादसे के बाद मोटरसाइकिल के उड़े परखच्चे
धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी में मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन युवकों की मौक पर ही मौत हो गई है. हादसे में तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. धमतरी के एनएच 30 पर कुरुड़के के पास सड़क हादसा हुआ है।
घायलों को कुरुद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी प्राप्त जानकारी जानकारी के मुताबिक धमतरी एनएच 30 पर कुरुड़के पास वेगन आर, बाइक और टैंकर में टक्कर हो गई ।टक्कर इतनी तेज थी की बाइक घिसटाते हुए काफी दूर तक गई। इस हादसे में तीन मृतक युवकों के परिजनों की सूचना पुलिस जुटा रही है। फिलाहल घायलों को तुरंत राहत के लिए कुरुद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुजर रहा था पीसीसी चीफ का काफि ला
जब सड़क हादसा हुआ, उसी दौरान एनएच 30 से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम भी गुजर रहे थे. मोहन मरकाम वहां रूके और पुलिस से जल्द जल्द राहत पहुंचाने की बात कही.।आसपास के लोगों से बातचीत कर मोहन मरकाम वहां से रवाना हो गए।