Site icon Navpradesh

रिश्वतखोरों पर ACB की कार्रवाई : इंजीनियर, प्रिंसिपल, पटवारी समेत चार रिश्वत लेते गिरफ्तार

ACB's action on bribery: Engineer, Principal, Patwari, including four arrested for taking bribe

ACB Action

रायपुर/नवप्रदेश। ACB Action : एसीबी टीम ने बेमेतरा,दुर्ग और अंबिकापुर में बड़ी कार्रवाई की है,जिसमे चार लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये आरोपियों में बेमेतरा के पीएमजीएसवाय के अभियंता, दुर्ग से पटवारी और उसके सहयोगी और अंबिकापुर से प्राचार्य शामिल है।

एसीबी (ACB Action) की टीम ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के बेमेतरा में पदस्थ अभियंता दीनदयाल जायसवाल को 2 लाख की रिश्वत की मांग पर 20 हजार रुपये घूस लेते रायपुर में पकड़ा है। वहीं अंबिकापुर एसीबी ने स्कूल के प्रायार्य शिवधर ओझा को 2 हजार की रिश्वत लेते और दुर्ग से पटवारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव और उसके सहयोगी लेखराम निषाद को पटवारी कार्यालय मे 5,500 रुपए रिश्वत लेते पकड़ा। प्रार्थी से 6 हजार की मांग भूमि के प्रमाणिकरण एवं ऋण पुस्तिका जारी करने के एवज में की गई थी। इन चरों को ही टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ये कार्रवाई एसीबी (ACB Action) के निदेशक आरिफ शेख के निर्देश पर एसपी पंकज चंद्रा और एडिशनल एसपी अमृता सोरी ध्रुव के नेतृत्व में की गई है। चारों आरोपियों के खिलाफ धारा-7(क) भ्रनि अधिनियम 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Exit mobile version